मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कोष में नवदंपति ने सौंपी सहायता राशि

518

धमतरी । विगत दिनों भखारा निवासी पदम पारख की सुपुत्री एवं दुर्ग निवासी महेंद्र संचेती के सुपुत्र श्रेयांश का शुभ विवाह लॉकडाउन के बीच सम्पन्न हुआ था नवदम्पति नमिता एवं श्रेयांश ने जिलाधीश को 22000 की राशि का चैक  मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री केयर्स के लिए दिया जिलाधीश ने आशीर्वाद प्रदाय कियाएवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


स्वप्रेरणा से नवदम्पति ने मुख्यमंत्री राहत कोष एवं प्रधानमंत्री केयर्स में कुल 22000/- की राशि सौंपी।


इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम, सी ई ओ नम्रता गांधी श्रम विभाग अजय देशमुख, सहित हरख जैन,मुकेश लोढा,पीयूष पारख आदि उपस्थित थे।