मिडिल स्कूल अमाली के परिणाम घोषित

111

नगरी | संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत माध्यमिक शाला अमाली में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर परिणाम घोषित किया गया। मुख्य अतिथि जगन्नाथ कश्यप सरपंच अध्यक्षता गजरु राम मरकाम व,विशिष्ट अतिथि अमृत बाई साहू अध्यक्ष स्व सहायता समूह व के पी साहू संकुल समन्वयक संकुल केंद्र अमाली थे । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।प्रधानाध्यापिका हर्ष लता साहू अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल घोषित किया । कक्षा छठवीं में प्रथम कुमारी एकता द्वितीय ईश्वरचंद, सातवीं में प्रथम खुशबू बिसेन ,नंदकिशोर द्वितीय कक्षा 8वी में प्रथम अर्चना ,, द्वितीय चित्ररेखा व गामिनी तृतीय स्थान पर रही ।अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने व अनुशासन में रहने को कहा साथ ही साथ कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया। विदाई ले रहे छात्रों ने अपना अनुभव को सुनाया। व कक्षा छठवीं सातवीं के छात्रों को आशीष दिए ।


उक्त अवसर पर देव कुमारी साहू ,आसबाई साहू प्रबंधन समिति के कार्यकारिणी सदस्यगण व समस्त छात्र गण उपस्थित थे ।इस अवसर पर सभी छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शतरूपा नाग व आभार प्रदर्शन हर्षलता
साहू संस्था प्रमुख द्वारा किया गया ।