मामूली बात पर पड़ोसी महिला को हसिया मार कर किया गंभीर रूप से घायल

589

घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी को तत्काल किया गया गिरफ्तार,थाना रुद्री पुलिस की कार्यवाही

धमतरी | थाना रूद्री क्षेत्रांतर्गत ग्राम करेठा में दीवार खड़ी करने जैसी मामूली बात को लेकर आरोपी संजय ध्रुव पिता मंतूराम ध्रुव ने पड़ोसी महिला के घर अंदर घुसकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसे हसिया मार कर गंभीर चोट पहुंचाया, जिससे पीड़ित महिला के बायें हाथ की कलाई के नीचे व दाहिना कंधा में चोट आई की प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना रुद्री में आरोपी संजय ध्रुव के विरुद्ध धारा 294, 506 ,324, 452 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू को थाना प्रभारी रुद्री के माध्यम से मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रुद्री द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ आरोपी संजय ध्रुव के सकुनत में दबिश दिया गया, आरोपी अपने घर में छिपा मिलने पर हिरासत में लेकर मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त हसिया को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए आरोपी संजय ध्रुव पिता मंतूराम ध्रुव, उम्र 42 वर्ष साकिन करेठा थाना रुद्री जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रुद्री श्री युगल किशोर नाग के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, आरक्षक रामायण कंवर एवं दिनेश साहू के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी से घटना में प्रयुक्त आलाजरब को जप्त कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।