शिक्षा के साथ ही मानव कल्याण के लिए आगे आया डीपीएस : उपलब्ध कराया ऑक्सीजन यंत्र 

260

धमतरी | शिक्षा, संस्कार का उत्तरदायित्व निभाता डीपीएस धमतरी परिवार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भी बखूबी समझता है । आज देश  में व्याप्त  कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगो को जागरूक करता आ रहा है। इसी कड़ी में संक्रमित व्यक्ति के लिए निःशु ल्क आक्सीजन कन्सट्रेटर यंत्र भी उपलब्ध करा  रहा है। जिससे संक्रमित व्यक्ति को सही समय  पर आक्सीजन मिल सके जो एक प्राथमिक उपचार है। जिससे उसे आगे के इलाज के लिए समय मिल सके एवं उसकी जान बचायी जा सके| देहली पब्लिक स्कूल धमतरी के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल एवं श्रीमती निधि अग्रवाल ने आक्सीजन मशीन विद्यालय के सुपुर्द करते हुए कहा कि हम सब का समाज के प्रति दायित्व बनता है कि हम जनकल्याण हेतु सदैव तत्पर रहें। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुप्रिया ए.पी ने  कहा कि जिन्हें ऑक्सीजन यंत्र की आवश्यकता होगी वे  इस नंबर  9669694802, 9669694843 पर संपर्क कर सकते है |