महुआ शराब बिक्री करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार

499

राजेश रायचुरा

थाना कुरूद पुलिस की कार्यवाही

धमतरी/कुरूद | नोवल कोरोना वायरस (Civid-19) संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस लगातार लाकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने समझाइश दे रही है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व के लोग अवैधानिक कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों एवं आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु ने वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

थाना कुरूद पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम डांडेसरा नहर पुल के पास अवैध रूप से देसी महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना कुरुद के पेट्रोलिंग टीम द्वारा ग्राम डांडेसरा नहर पुल के पास घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष दो व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास हाथ से बनी महुआ शराब मिलने पर बिक्री रकम व मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी वेदव्यास साहू पिता रूप राम साहू उम्र 40 वर्ष एवं धर्मेंद्र तारक पिता वीर सिंह तारक उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी ग्राम सिवनीकला थाना कुरूद जिला धमतरी के द्वारा लाकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन एवं उसके स्वास्थ्य के प्रति संकट कारित कर अवैध रूप से देसी महुआ शराब बिक्री करते पाए जाने पर धारा 188 भादवि एवं 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।