महिला सब इंजीनियर पर हुए हमले की संघ ने की तीखी निंदा, अस्पताल पहुंचकर जाना  हालचाल  

241

धमतरी। नगर पंचायत आमदी में पदस्थ महिला सब इंजीनियर पूजा सार्वा पर हुए हमले से छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन इकाई धमतरी में आक्रोश है। बुधवार को संघ के अध्यक्ष एचसी राजहंस व अन्य पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना | ज्ञात हो कि मंगलवार को अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति ने महिला सब इंजीनियर के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया था जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना से संघ में आक्रोश है | संघ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी दिया है जिसमें कहा है कि वर्तमान परिवेश एवं विपरीत परिस्थितियों में भी सभी विभाग के अभियंताओं को सौपे गए कार्यों दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन से किया जा रहा है किंतु कई जगह यह देखने में आ रहा है कि उपअभियंताओं पर अपने कार्य क्षेत्र में मारपीट दुर्व्यवहार की घटना घटित हो रही है जो चिंतनीय है। 13 अक्टूबर को नगर पंचायत आमदी की उपअभियंता पूजा पर अतिक्रमण हटवाने के दौरान जानलेवा हमला हुआ है| इस घटनाक्रम को लेकर समस्त अभियंता, कर्मचारी वर्ग में आक्रोश है । इस घटना की छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है  साथ ही दोषी व्यक्ति के  खिलाफ  कठोर कार्यवाही  की मांग की है |