महिला छात्रावास का निरीक्षण

566

धमतरी | महिला समाज धमतरी द्वारा संचालित महिला छात्रावास धमतरी में महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी के जिला कार्यक्रम अधिकारी एम डी नायक एवं महिला संरक्षण अधिकारी अनामिका शर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान देखा गया कि महिला छात्रावास का संचालन महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार व्यवस्थित संचालित किया जा रहा है। महिला समाज की सचिव डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, छात्रावास में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों की 50 छात्राएं एवं महिलाएं रह रहीं थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के समय से ही एहतियात के तौर पर छात्रावास को अस्थायी समय के लिए बंद कर दिया गया है।


जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नायक ने छात्रावास में कुछेक जरूरी सुविधाओं की बेहतरी के निर्देश दिए और वहाँ की बाकी व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया।
इस अवसर पर महिला समाज की उपाध्यक्ष सुषमा नंदा,हेमंत सिन्हा, मालती बाई उपस्थित थे।