महालक्ष्मी ग्रीन्स में 7 दिवसीय महामृत्युंजय जाप और महारूद्राभिषेक

515

धमतरी | विवेकानंद काॅलोनी स्थित महालक्ष्मी ग्रीन्स में 7 दिवसीय महामृत्युंजय जाप और महारूद्राभिषेक का कार्यक्रम रविवार को शुरू हुआ.. यह अनुष्ठान पुरी पीठाधीश्वर जगद गुरू शंकराचार्य की प्रेरणा से राजेश गोपाल शर्मा परिवार द्वारा मानव कल्याण के लिए श्रावण मास के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है. आचार्य पंडित झम्मन प्रसाद शास्त्री के निर्देशन में पंचवेदी रूद्राध्याय द्वारा 7 वैदिक विद्वान आचार्य पं रामप्रताप शास्त्री, पं गीताप्रसाद शास्त्री, पं राम मिश्र, पं पूर्णानंद चौबे, पं सूर्या पाठक, पं अमरनाथ शास्त्री विशेष विधि से यह अनुष्ठान करा रहे हैं….अनुष्ठान रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे तक हो रहा है .आचार्य पंडित झम्मन प्रसाद शास्त्री ने बताया कि पर्यावरण की शुद्धि,समाज में सुख शांति समृद्धि,और महामारी निवारण के लिए इस अनुष्ठान के दौरान भगवान से विशेष .प्रार्थना भी की जा रही है… इसके आलावा यहां विचार गोष्ठी समेत धर्म जागरण के


कार्यक्रम भी रोज हो रहे हैं.यजमान राजेश शर्मा ने बताया कि पुरी पीठाधीश्वर जगद गुरू शंकराचार्य की प्रेरणा से भगवान महामृत्युंजय की साधना का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.वे दिव्य औषधियों के जन्मदाता है. और अकाल मृत्यु का निवारण करते हैं. इस अनुष्ठान के दौरान दिव्य वेदमंत्रों से वातावरण तो शुद्ध होगा.ही, भगवान स्वयं यहां प्रकट होकर लोगों को महामारी के साथ ही अन्य आदि, व्याधि,जरा,पीड़ा से मुक्ति दिलाएंगे.कार्यक्रम में पंडित राजेश गोपाल शर्मा,जितेंद्र गोपाल शर्मा,राहुल शर्मा, भूषण शार्दुल ,दिलीपराज सोनी, राधेश्याम अग्रवाल, लोकेश डागा, ललित नाहटा, आशीष थिटे, विकास शर्मा ,सनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।