मध्य प्रदेश में ‘अंडों’ को लेकर एक बार फिर गरमाई सियासत 

539

भोपाल| मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडे परोसे जाने के मामले में सियासत गर्म है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी सुमन ने घोषणा की है कि वे आंगनवाड़ियों में कुपोषित बच्चों को अंडे परोसने के फैसले पर कायम हैं जबकि सुमन ने कांग्रेस सरकार के रहते, जब यह निर्णय लिया था तो बीजेपी ने जबरदस्त विरोध किया था.

श्रीमती सुमन कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं और विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस सरकार गिराने में शामिल रही हैं. शिवराज सरकार में भी वह महिला और बाल विकास मंत्री हैं. उन्होंने एक हार फिर कहा कि वह बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए अंडे खिलाने को लेकर अपने फैसले पर कायम हैं. ज़रूरी होगा तो वह मुख्यमंत्री से भी बात कर लेंगी.जब उनसे पूछा गया कि इस मामले पर बीजेपी लगातार विरोध करती रही है तो उन्होंने कहा कि जिसको विरोध करना है, वह करे. लेकिन वह बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने के लिए अंडे भी बांटेंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि जो अंडे नहीं खाना चाहेगा, उसे वह फल बांटेंगी.