मध्यप्रदेश में उपचुनाव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 7 शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार की कमान

292

रायपुर| छत्तीसढ़ के दिग्गज मंत्री व विधायक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का रास्ता तैयार करेंगे। पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 7 शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार की कमान सौंपी हैं। ये सभी नेता मध्यप्रदेश में कैंप कर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे। जिन नेताओं को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, उनमें चार मंत्री और तीन विधायक शामिल हैं।जिन मंत्री के हाथों कमलनाथ के ताज को लौटाने की जिम्मेदारी होगी, उनमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, उच्च शिक्षा व खेल मंत्री उमेश पटेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हैं। वहीं विधायकों में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा और अभनपुर से विधायक धनेंद्र साहू शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री की सभा उन इलाकों में होगी, जहां कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक साथ सभा करेंगे।