मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराने वाले ढाबा संचालकों पर कार्रवाई

339

धमतरी| कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी अमले द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान नेशनल हाईवे तथा भखारा मेन रोड स्थित होटलों व ढाबों की चेकिंग विभागीय अमले के द्वारा की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान ढाबों में ग्राहकों को मदिरा पान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर ढाबा संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 36(सी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त सभी कार्रवाई वृत्त प्रभारी अधिकारी नीलोफर जैन एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गई।