भोथली के 150 घरों में विराजे गणपति

510

भोथली | कोरोना काल को देखते हुए और उससे बचाव के लिए इस बार ग्राम भोथली मे लोगो ने पंडाल मे भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित नही कर पाई |अंजली, दिव्यांश, अर्यन, नेहा, जानसन, पोषन, अन्नया, डेमिन ने बताया कि हम लोग अपने घर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापना कर सुबह शाम पूजा अर्चना करते है  | गणेश जी से प्रार्थना की कि  इस कोरोना महामारी से हम सब को दूर रखे और सभी लोगो पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे।गांव मे करीब  150 घरो मे प्रतिमा स्थापित की गई है |