भूपेश सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है तो इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर से करें धान खरीदी की शुरूआत 

253

मगरलोड | राजपुर के किसान व अधिवक्ता हेमंत सिन्हा ने कहा कि भूपेश सरकार वास्तव में  अगर किसानों की सच्ची हितैषी है तो अन्नदाता की उपज धान की खरीदी की शुरुआत अपने नेता देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर से शुरू करें और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी| किसानों के लिए सबसे ज्यादा योजना लागू हो | उन्होंने आगे कहा कि जिले में किसानों को विभिन्न योजना का लाभ नही मिल रहा है | सोसायटी एवं कृषि विभाग के माघ्यम से किसानों को गेहूं, चना, खाद बीज व अन्य उपकरण का वितरण किया जाता है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता की वजह से पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ नही मिल रहा है| सहकारी अधिनियम में कोई जानकारी नही दी जा रही है जिससे किसान परेशान है |