भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम सेमरा डी में पहुंचे- विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू

168

धमतरी |भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस मनाने पहुंचे विधायक श्रीमती रंजना साहू जी ने बताया कि भाजपा एक लोकतंत्र की पार्टी है और लोग इनके रीति नीति और सिद्धान्तों को देख कर लोग जुड़ रहे इसलिए देश की सबसे बड़ी पार्टी है और जनसंघ से भाजपा में विलय 06 अप्रैल 1980को भारतीय जनता पार्टी स्थापना हुई जिसके प्रथम अध्यक्ष स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी थे जिन्होंने 0 प्रारम्भ  की पार्टी आज 303 तक की सिखर तक पहुंच चुकी है आज बुथ स्तर के कार्यकर्ता एवं जनता तक योजना का लाभ दिलाने कार्य करती हैं तो भारतीय जनता पार्टी करती है केन्द्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन व जिला संगठन के निर्देश पर पर आज बुथ अध्यक्ष के निवास पर नेम प्लेट लगाकर भाजपा का ध्वज लगाया गया है । इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दमयंती केशव साहू , शक्ति केंद्र प्रभारी एवं आमदी मंडल महामंत्री अमन राव,जिला अनु.ज. जा.उपाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव, पुना राम साहू, केशव साहू,कमलेश सोनबेर,मूलचंद साहू,माखनलाल साहू,देवेन्द्र,कीर्ति,सोहन,नेमसिंग,रामेश्वर,झुम्मन लाल डिलेश, रूपेंद्र उपस्थित हुए हैं |