बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक ने भेंट की पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर

559

धमतरी ।नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 के संभावित संक्रमण से बचाव तथा नियंत्रण के उद्देश्य से जिले के लीड बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) की ओर से आज दोपहर कलेक्टर  रजत बंसल को पीपीई किट, मास्क, हैण्ड सैनिटाइजर उनके कक्ष में उप क्षेत्रीय प्रबंधक दुर्ग मण्डल  अरविंद काटकर के द्वारा सौजन्य भेंट की गई। कलेक्टर ने वर्तमान समय में प्रतिकूल परिस्थितियों को दृष्टिगत करते हुए इसे कोरोना वाॅरियर्स तथा कोरोना फाइटर्स के लिए मील का पत्थर बताते हुए बैंक के प्रति आभार प्रकट

किया। उन्होंने दानस्वरूप प्राप्त हुए पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर को जिला अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ में वितरित करने तथा शेष सामग्री को आवश्यकतानुसार जिला कार्यालय में वितरित करने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक श्री शुभाशीष मोहंती, सुरजीत बिश्वास,  अनिवाश पाण्डा, लीड बैंक प्रबंधक  अमित रंजन तथा श्रमपदाधिकारी अजय  हेमन्त देशमुख उपस्थित थे। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना कोविद-19 वायरस से बचाव के लिए बैंक आॅफ बड़ौदा की ओर से 50 नग पीपीई किट, 100 लीटर सैनिटाइजर, 300 नग एन-95 मास्क तथा 500 सामान्य मास्क कलेक्टर को दान स्वरूप सौजन्य भेंट किए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने में लगी टीमों को उक्त सामग्री एवं उपकरणों निःशुल्क वितरित किया जाएगा।