बुलाया यमराज को : कोरोना के प्रति जागरूकता फ़ैलाने किया नाटक का मंचन

551

“युवोदय“ रेडक्रास वालेंटियर ने सब्जी मंडी में नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जागरूक बुलाया यमराज को नाटक का मंचन

धमतरी-कलेक्टर रजत बंसल के पहल पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी के नेतृत्व में धमतरी जिला के युवाओं की सहभागिता समाज में लेते हुए उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में कोरोना कोविड-19 आपदा से सुरक्षा एवं सावधानी के प्रति जनजागरूकता के लिए विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज थोक सब्जी मंडी श्यामतराई में एसडीएम मनीष मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं सुश्री अर्पिता पाठक, डिप्टी कलेक्टर की उपस्थिति में युवोदय टीम जिला संगठक

रेडक्राॅस प्रदीप साहू, आकाश गिरि गोस्वमी, ब्लाॅक काउन्सलर मनोज साहू, काउन्सलर खोमन लाल साहू, दुर्गेश पटेल ने कृषि मंडी श्यामतराई में थोक सब्जी क्रेता एवं विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस मास्क की अनिवार्यतः बार-बार हाथ धोने की आदत डालने के लिए नुंक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिये नुक्कड़ नाटक का लेखन एवं निर्देशन आकाश गिरि गोस्वामी एवं प्रदीप कुमार साहू ने किया था जिसका मंचन कर बताया गया कि कोरोना महामारी का वर्तमान में किसी भी प्रकार का कोई दवाई नही बना है लेकिन इस बीमारी का हमारे ऊपर प्रहार न हो इसका बहुत ही बेहत्तर तरीका बताया गया कि यदि आपके द्वारा लापरवाही की जाती है तो आपके द्वार पर यमराज को आप स्वयं दावत दे रहे है कि आओ और हमे मृत्यु लोक में ले जाओ ये बहुत बड़ी भूल लोगो द्वारा किया जा रहा है इस भूल को सुधार करने के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के नियम निर्देशो का पालन करते हुए शारीरिक दूरी को बनाये रखने अनिवार्य रूप से मास्क पहनने बार-बार साबुन य हैण्डवाश/सैनेट्राइजर से हाथो की सफाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कोरोना से बचने का संदेश दिया गया, घर पर ही रहे अति आवश्यकता कार्य होने पर ही घर से बाहर मास्क पहनकर निकलने की समझाइस दी गयी नुक्कड़ नाटक की भूरी भूरी प्रंशसा कर मंडी मे उपस्थित लोगो ने अपने आदत में सुधार लाने की बात कही।