बुजुर्ग हमारे जीवन की अनमोल धरोहर:  रंजना साहू

638

धमतरी| हम सभी अपने बुजुर्गों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हुए आदर व सम्मान करें तो निश्चित ही वे अपने जीवन की सबसे अनमोल दौलत अनुभव को हमारे लिए लुटा देंगे, जो हम सबके समाजिक सार्वजनिक जीवन की अमूल्य पूंजी हो जाएगी‌। उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज के सभी बुजुर्गों के प्रति आदर व श्रद्धा का भाव प्रकट करते हुए क्षेत्र की  विधायक  रंजना  डिपेन्द्र साहू ने कही |

उन्होंने आगे कहा कि आज का युवा वर्ग कहीं ना कहीं अपनी परंपरा व संस्कृति से विमुख हो रहा है और यही सामाजिक असमानता का एक प्रमुख कारण है| इसके लिए फिर से हम सभी को संयुक्त परिवार की ओर लौटना पड़ेगा और परिवार के मुखिया के बताए रास्तों का अनुशरण करना  होगा |  तभी  हमारी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की सार्थकता सिद्ध  होगी |  समाज के सभी वर्गों से उन्होंने अपील की है कि बुजुर्ग हमारी ऐसी धरोहर है जिस को सुरक्षित रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य के साथ धर्म भी है|