धमतरी । नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के संकट काल और लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों व जिलों से लगातार माइग्रेंट व्यक्तियों एवं श्रमवीरों का आवागमन जारी है, जिनकी सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदय बी.पी. राजभानु ने थाना सिहावा क्षेत्र अंतर्गत बिरगुड़ी नाकाबंदी पॉइंट पहुंचे, जहां ड्यूटी में तैनात जवानों के साथ-साथ नगरी अनुविभाग अंतर्गत सभी पेट्रोलिंग पार्टियों व चेक पोस्ट के अधिकारी कर्मचारी जिनकी दूसरे शिफ्ट में ड्यूटी थी, उन्हें बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही माइग्रेंट व्यक्तियों के आवागमन के दौरान उन्हें जरूरी सुविधाओं सहित मदद हेतु धमतरी पुलिस व प्रशासन द्वारा बनाई गई योजनाओं व संसाधनों हेतु लगाए गए विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ चर्चा कर उसका क्रियान्वयन ठीक ढंग से करते हुए श्रमवीरों की आवश्यक मदद करने निर्देशित किए तथा आ रही तकनीकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ उसी टेंट में ही जमीन में बैठकर भोजन किए और उन्हें कोरोना संकट के दौरान इमानदारी से संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने प्रेरित किए हैं।बिरगुड़ी चेक पोस्ट से पुलिस अधीक्षक महोदय अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ धमतरी वापस लौट रहे थे तो बनरौद चेक पोस्ट एवं नहर नाका के पास पिकअप वाहन में सवार श्रमवीर मिले जो विशाखापट्टनम से उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास बलरामपुर एवं अयोध्या जा रहे थे उन्हें फूड पैकेट व नाश्ता पैकेट देकर गंतव्य की ओर रवाना किए जिस पर सभी श्रमवीरों ने सराहना करते हुए एक स्वर में धन्यवाद धमतरी पुलिस कहकर रवाना हुए।