बस स्टैंड में मारपीट एवं चाकू बाजी कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

11

 बस स्टैंड में मारपीट एवं चाकू बाजी के घटना के तीन आरोपियों को तत्काल किया गया गिरफ्तार, होटल व्यवसायी एवं बस स्टॉफ में बस पार्किंग को लेकर पूर्व में भी हुआ था विवाद,घटना के वीडियो बनाते होटल व्यवसायी के मित्र डॉक्टर को देख आरोपी ने गुस्से में मारा था चाकू

धमतरी | कल दिनांक 23/10/24 के रात्रि करीबन 10:30 बजे लक्की भोजनालय के मालिक सौरभ अग्रवाल द्वारा श्रीराम बस के मालिक को फोन करके बोला गया कि, आपके बस स्टॉफ के द्वारा गाड़ी को कहीं भी खड़ा कर दिया जाता है जिससे परेशानी होती है उनको समझाओ तब गाड़ी मालिक के द्वारा अपने स्टॉफ को गाड़ी को तरतीब से खड़ा करने हेतु बोला गया जो गाड़ी का मैनेजर लवली तिवारी अपने साथियों के साथ आकर लकी भोजनालय के मालिक सौरव अग्रवाल को गाली गलौज करने लगा जो सौरभ अग्रवाल के साथ मौजूद उसका मित्र डॉक्टर उपेंद्र टंडन के द्वारा घटना का वीडियो बनाने लगा, जिसे देखकर आरोपी द्वारा किसी धारदार चीज से डॉक्टर के पेट ऊपर बाएं पसली में वार किया गया, डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है|

 

हालत सामान्य है, सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट पर एफ.आई.आर. दर्ज किया गया है, डॉक्टर केरेगांव मे पदस्थ है,लक्की भोजनालय में हमेशा आना जाना लगा रहता है। थाना सिटीकोतवाली धमतरी एवं सायबर टीम द्वारा तीन आरोपियों अभिनय उर्फ लवली तिवारी ,सूरज रजक,आशुतोष तिवारी को तत्काल गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र.404/24 धारा 296,115(2)351(2)118(1)3(5),285 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले में एक अन्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर ली जायेगी। आरोपीगण का नाम-: (01)-अभिनव उर्फ लवली तिवारी पिता विद्या सागर तिवारी उम्र 35 वर्ष पता आमा तालाब गली नंबर 4 धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (02) सूरज रजक उर्फ श्रवण पिता गजानंद रजक उम्र 27 वर्ष पता नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी (03)-आशुतोष तिवारी पिता एम एल तिवारी उम्र 24 वर्ष पता आमा तालाब गली नंबर 4 धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी एवं साइबर प्रभारी धमतरी सहित कोतवाली एवं साइबर स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।