बलिया गोलीकांड में  7 गिरफ्तार, DM बोले- हर आरोपी के पीछे पुलिस की 3-3 टीमें

269

बलिया | उत्तरप्रदेश के बलिया में एसडीएम और सीओ के सामने हुई एक शख्स की हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है. आज भी उस इलाके में तनाव है, जहां कल ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस मामले का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. हालांकि कुछ अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बलिया के डीएम हरिप्रताप शाही ने कहा कि इस मामले में आठ लोग नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सात लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एक-एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं. दबिश दी जा रही है और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है. बलिया के डीएम हरिप्रताप शाही ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को प्रशासन एक चुनौती के रूप में ले रहा है. जो भी नामजद आरोपी हैं, वो जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे. मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पर हमारा खास फोकस है. सभी जगह छापेमारी की जा रही है और कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी