धमतरी। शनिवार की दोपहर ग्राम बलियारा-बोडरा के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई| एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है |पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है| प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाअर्जुनी थाना क्षेत्र की है |बलियारा निवासी प्रभु राम ध्रुव 70 वर्ष अपने बेटे परसराम ध्रुव के साथ बाइक क्रमांक सीजी 05 वी 0894 से वापस गांव लौट रहा था । तभी बोडरा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 19 के 7145 के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई ।इस घटना में बलियारा निवासी प्रभुराम के साथ अन्य बाइक चालक ग्राम बानापानी थाना नरहरपुर निवासी गंगाराम नेताम पिता नारद राम उम्र लगभग 32 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । हादसे में परसराम को गंभीर रूप से चोट आई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस घटनास्थल पहुंची |