
बिजली विभाग की निष्क्रियता के चलते मौरीखुर्द में 8 गौ माता की मौत -पुष्पेंद्र साहू
धमतरी | बरसात लगते ही बिजली की समस्या होना आम बात है हवा तूफान से बिजली के पोल, तार गिर जाते है , धर्मसेना के जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में सही समय में बिजली विभाग नही पहुच पाता और फील्ड में भी निष्क्रियता रहती है , शिकायत के बाद ही आते है, जिससे काफी समस्या आती है कभी लोग तो कभी मवेशियों को इसका सामना करना पड़ता है|
अभी हाल ही में कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौरिखुर्द के खेत में बिजली के तार की चपेट में आ जाने से 8 मवेशियों की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार खेत में लगे हुए बिजली के खंभे से बिजली के तार टूट गए, जिससे खेत में चर रहे 8 गायों की बिजली के तार के चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी । ग्रामीणों ने बिजली के तार टूटने और गायों की मृत होने की सूचना बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग ने विद्युत अवरोध कर तार को हटाया,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। धर्मसेना के जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि बरसात के समय मे बिजली विभाग यदि सक्रीय रहे ,तो लोगो की और मवेशियों की जानो को बचाया जा सके।