धमतरी | सार्थक स्कूल धमतरी के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसके अंतर्गत उन्होंने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन एवं पालकों के सहयोग से देशभक्ति के चरित्रों की वेशभूषा में तैयार होकर गीत और नृत्य प्रस्तुत किये।
सरिता साहू एवं सीमा साहू – भारत माता , विनीत- महात्मा गांधी , संजय सोनवानी- बाबा साहेब अंबेडकर, करण खालसा -भगत सिंह, विकास निर्मलकर- आर्मी जवान, आकाश निर्मलकर -पुलिस ,कुलदीप साहू, वत्सला साहू ,मनीषा ने नृत्य, एवं पोषण लाल ने देश भक्ति गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी। प्रियंका सोनी – छत्तीसगढ़ी , देवश्री सार्वा-पंजाबी, दीपाली सोनी- बंगाली , भारती पटेल ने साउथ इंडियन स्त्री की वेशभूषा में विविधता में एकता का संदेश दिया । सार्थक के इन सभी विशेष बच्चों ने ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस का उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया।