बच्चों का भविष्य खराब न हो वालंटियर जगा रहे शिक्षा का अलख 

604

धमतरी |कोरोना महामारी का बच्चों की शिक्षा बुरा असर पड़ा है। कोरोनाकाल के कारण स्कूल बंद है जिसके कारण बच्चे पढाई नही कर पा रहे है। ग्राम भोथली के प्रत्येक मोहल्ले में युवा वर्ग द्वारा सीख कार्यक्रम के तहत बच्चों को पढाकर शिक्षा का अलख जगाया  जा रहा  है।

ग्राम भोथली में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पवन कुमार साहू, संजय पाल, नीलकण्ठ बनपेला, सत्यप्रकाश सिन्हा, खुबलाल धरमगुडी के मार्गदर्शन मे वालंटियर गांव के प्रत्येक मोहल्ले में अपने घरो व सामुदायिक भवनो मे मास्क लगाकर एव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ा रहे और मनोरंजन के लिए देसी खेल भी खेलाया जाता है| पढाई के अंतर्गत पेंटिंग भी सिखाई जा रही है | सीख कार्यक्रम को एक व्हाट्सएप्प  ग्रुप के माध्यम से चलाया जा रहा है| शिक्षको द्वारा बच्चों को पढने के लिए व्हाट्सएप्प में आडियो, वीडियो और फोटो के माध्यम से सामग्री डाल दी जाती है जिसके अनुसार वालंटियर बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे है।

 

इस सीख कार्यक्रम में वालंटियर के रुप मे लुकेन्द्र कुमार, जयंत साहू, पदमणी साहू, रेशमी साहू, रेशमा साहू, ऐश्वर्या साहू, गुलशन साहू, रत्नावली साहू अपना योगदान दे रहे हैं |शास. उच्च. माध्य. वि. भोथली  की प्राचार्य श्रीमती एस. रामटेके एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में षमिक कुमार साहू कक्षा 9 वी से 12 वी तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे है। बच्चे उत्साह एवं आनंद के साथ पढाई कर रहे हैं |