प्रशासन मूर्तियां को सुरक्षित रखने की  करें व्यवस्था: रंजना 

212

धमतरी | कोरोना निम्न,  मध्यमवर्गीय के लिए  कहर  बरपाने वाला रहा है, विशेषकर जो सीजन में रोजी मजदूरी करते हुए पूरे साल भर  के  जीविकोपार्जन के लिए व्यवस्था  करते  हैं| कुम्हार समाज मिट्टी से निर्माण कर आर्थिक उपार्जन  जुटाते हैं। बीते दिनों गणेश एवं दुर्गा स्थापना के समय काफी मात्रा में उक्त व्यवसाय से जुड़े लोगों ने मूर्ति का निर्माण किया।  मूर्तियों को बनाने के लिए किराये  की जमीन व गोदाम लिए गए। किंतु लाँकडाऊन प्रोटोकॉल के चलते अनेक समिति ऑर्डर देने के बाद भी मूर्तियों  की स्थापना  नहीं की।

जिससे कुम्हारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो  गया है|  कुम्हार समाज  ने विधायक रँजना साहू को अवगत कराने पर वे स्वयं कुम्हार पारा पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत हुई|  उन्होंने  कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य से  कहा कि बड़ी तादाद में बची हुई मूर्तियों को किराए की जमीन व गोदाम में साल भर रखना संभव नहीं है, क्योंकि पहले ही कुम्हार भाई काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं| ऋण लेकर मूर्ति का  निर्माण  किया गया है   इन लोगों को प्रोत्साहित कर उनके व्यवसाय को संरक्षित व संवर्धित करने की  महती आवश्यकता  है | विधायक श्रीमती साहू ने कहा है कि कोविड-19  के कहर  से निम्न व मध्यमवर्गीय  परिवार को आर्थिक रूप से काफी  नुकसान  हुआ  है| जिम्मेदार लोग ऐसे परिवार के सहयोग के लिए  सामने  आना चाहिए ।  मौके पर  नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पूर्व  पार्षद सरिता यादव, ममता सिन्हा, कोमल सार्वा, अमित साहू, सतीश साहू , रामस्वरूप कुम्भकार, जगदीश कुम्भकार, शिव कुम्भकार, शंकर कुम्भकार, ओमप्रकाश कुम्भकार, बाल कृष्ण कुम्भकार, गगन कुम्भकार, खिलेश कुम्भकार, संजय कुम्भकार, हरीश कुम्भकार सहित समाजिक जन उपस्थित रहे।