प्रशासन एवं पुलिस का फ्लैग मार्च : जगह जगह लोगो ने किया फूलो से स्वागत

552

राजेश रायचुरा

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल व पुलिस अधीक्षक बी पी राजभानू के नेतृत्व में 11 बजे रूद्री चौक धमतरी से फ्लैग मार्च निकाला गया इस फ्लैग मार्च में करीब 30  से ज्यादा वाहनों का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों में घूम-घूम कर लोगों को लाक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करता रहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, जिंप सीईओ नम्रता गांधी, निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा, सीएमएचओ डीके तुर्रे समेत प्रशासन की पूरी टीम फ्लैग मार्च में नजर आई जो ये सन्देश देने के लिए काफी है की इस

कोरोना की लड़ाई में पूरा प्रसाशन लगा हुआ है  इस तरह से लोगों को संदेश दिया गया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है,  साथ ही लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई।यह काफिला शहर के मुख्य मार्ग से गुजरा तो  जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया |