कुमार नायर
नगरी । नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अश्वनी निषाद ने अपने प्रयासों से सामाजिक जनो से सहयोग लेकर निसाद समाज द्वारा 30 हजार व अपने वार्ड में घूम घूम कर जरूरत मन्दो की सहायता के लिए वार्ड वासियो को प्रेरित कर लगभग 5 हजार रुपये
एकत्रित कर प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा कराया है।अश्वनी निषाद ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में हम सबको सहयोग करना चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर वे वार्ड के घर घर तक पहुँचे और सभी ने दिल खोलकर सहयोग किया ।उन्होंने आगे कहा कि सहायता का क्रम जारी रहेगा और यथाशक्ति सहयोग करते रहेंगे।