प्रत्येक नागरिक एक पौधा लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लें

662

सार्थक ग्रीन टीम का पौधरोपण कार्यक्रम 

धमतरी | जिलाधीश जयप्रकाश मौर्य ने धमतरी को हरियाली एवं सौंदर्य की दृष्टि से समृद्ध करने के लिए शहर के उद्यानों, कॉलोनी एवं सड़कों के किनारे वृहद पौधरोपण का प्रोजेक्ट शुरू किया है| कुछ समय पूर्व धमतरी के सार्थक ग्रीन टीम के सदस्यों ने रत्नाबांधा रोड के किनारे पौधरोपण के कार्य के लिए जिलाधीश श्री मौर्य को अपनी सहमति देकर जिम्मेदारी ली थी और नागरिक गणों के सौजन्य से 86 ट्री गार्ड्स का सहयोग प्राप्त किया। इसी संदर्भ में टीम ने नगर -पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सतीश त्रिपाठी से संपर्क किया और उनके माध्यम से पौधरोपण कार्य को गति मिली। रत्नाबाँधा रोड में पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस के सामने नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन,एवं सभापति अनुराग मसीह, निगम कमिश्नर आशीष टिकरिहा, सतीश त्रिपाठी एवं सार्थक टीम के डॉ. सरिता दोशी,गौरव लोहाना, मोती लूनिया एवं मनीष नाहर ने पौधे लगाए। सभी ने रेस्टहाउस कैम्पस में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आधे किलोमीटर का वॉक किया।उसके पश्चात नीम के 4 पौधे लगाकर पौधरोपण कार्य का शुभारंभ किया। टीम के पौधारोपण की सराहना करते हुए महापौर और सभापति ने इसे एक जीवन रक्षक,जन-हितैषी सेवा बताया और कहा प्रत्येक नागरिक को पेड़ पौधों की महत्ता को समझते हुए पौधरोपण जरूर करना चाहिए।


श्री टिकरिहा ने कहा सड़क के किनारे लगाए जा रहे ये पौधे भरी गर्मी में राहगीरों को शीतल हवा, छाया और राहत देंगे। उन्होंने, जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम के पौधारोपण प्रोजेक्ट पर जुड़कर काम करने और बड़ी संख्या में पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था करने के लिए सार्थक ग्रीन टीम को बधाई दी, साथ ही पौधों के लिए गड्ढे करवाने तथा कॉन्क्रीट से ट्री गार्ड्स को जमीन में पक्का करवाने का पूरा काम निगम द्वारा करवाने की ज़िम्मेदारी ली। टीम के सदस्य डॉ सरिता दोशी, गौरव लोहाना, मोती लूनिया एवं मनीष नाहर ने बताया कि उनके ग्रुप में 19 सदस्य हैं। सबने अपने रिश्तेदारों, मित्रों,  परिचितों से
सोशल मीडिया के माध्यम से” एक पौधा आपके नाम का” के तहत ट्री गार्ड का सहयोग मांगा। परिजनों के जन्मदिन अथवा पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिए धमतरी के साथ रायपुर और भिलाई से भी लोगों ने ट्री गार्ड के लिए सहयोग राशि प्रदान की |

इस प्रकार 86 पौधे सुरक्षा सहित लगाए जाएंगे। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए टीम के सदस्यों ने पौधे लगाने के लिए सहयोगियों को आमंत्रित नहीं किया। उन्हें उनके नाम के पौधे की तस्वीर, लोकेशन सहित प्रेषित करने की जानकारी दी। इस अवसर पर धमतरी निगम के सहायक अभियंता एस आर सिन्हा, उप अभियंता कामता प्रसाद नागेंद्र, माली नरोत्तम यादव, भूपेश साहू,एवं अतीश मिश्रा,संतोष रजक,खिलावन रजक तथा रेस्ट हाउस के स्टाफ गणेश अग्रवाल, उदयाराम साहू,और महेश यादव का सहयोग रहा।