पोटियाडीह स्कूल में छात्रों को बताया नेत्रदान का महत्व

574

धमतरी | 35वाँ अंतरराष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत ग्राम पोटियाडीह के सामुदायिक भवन में नेत्रदान के बारे में जानकारी दी गई | जिला चिकित्सालय धमतरी की टीम डॉ जे एस खालसा नेत्र विशेषज्ञ, नेत्र सहायक गुरु शरण साहू, श्रीमती रानी दीपिका , श्रीमती झरना स्टाफ नर्स  ने नेत्र की सुरक्षा, नेत्रदान के संबंध में  विस्तार से बताया | किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने के 6 घण्टे के अंदर डॉक्टर की टीम द्वारा पहुँचकर नेत्रदान सम्बन्धी कार्यवाही की जाती है | कोविड-19 वैश्विक बीमारी के बारे में भी जानकारी दी | व्यख्याता प्रदीप साहू ने छात्र छात्राओं को अपने पालकों को नेत्र दान की जानकारी देकर जरुरत मंद लोगों की सहायता करने की बात कही ।

एक व्यक्ति के दो नेत्र को दान करने से 2 जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है | मौके पर ओमप्रकाश पटेल ओटी अटेंडर,  शाला प्रबंधन विकास समिति  के अध्यक्ष रामनारायण सिन्हा, सदस्य प्रेमलाल सोनवानी मौजूद थे | इस दौरान कोरोना कोविड-19 के तहत  फिजिकल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग किया गया |