पुलिस यातायात द्वारा तीन सवारी चलने वाले 95 वाहनों को किया गया जप्त

25

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा होली पर्व के मद्देनजर सप्ताह में 16 शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध किया गया प्रकरण तैयार, पुलिस यातायात द्वारा तीन सवारी चलने वाले 95 वाहनों को किया गया जप्त

धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में होली पर्व के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु जिला में होलिका दहन एवं होली दिवस पर विशेष वाहन चेकिंग पाईंट लगाया गया जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय मौके पर पहुंचकर यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर विशेष कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में विशेषकर रंग गुलाल खेलकर हुड़दंग करते हुए दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई चेकिंग के दौरान तीन सवारी चलने वाले वाहनों को पकड़कर यातायात सिटी कोतवाली, एवं रूद्री थाना में सुरक्षार्थ रखा गया साथ ही 16 शराबी वाहन चालकों का प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें से 13 वाहन चालकों से 1,30,000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। थानों में सुरक्षार्थ रखे वाहनों को होली पर्व के उपरांत सभी वाहन चालकों को दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना लायसेंस के नही चलने समझाईश देकर छोड़ा गया।

धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है, कि यातायात नियमों का पालन करें, और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगी, जिससे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के साथ सड़क दुर्घटना में कमी लाये जा सके।