पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक

557

धमतरी । बी.पी. राजभानु भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक दिनांक 23/01/2020 को सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2020 में जिला धमतरी के मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एवं सरहदी जिलों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर व शोभा, उड़ीसा राज्य के जिला नवरंगपुर के थाना कुंदई, उमरकोट को मतदान दिवस में अपने-अपने क्षेत्रों पर नक्सल अभियान हेतु आर.ओ.पी. एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही आपसी समन्वय से पृथक पृथक तैयार की गई ।
बैठक में 211वीं बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री ए.एच. अंसारी, श्री हंसराज अपर कमांडेंट, श्री राजेंद्र प्रसाद उप कमांडेंट, श्री राजेश यादव असिस्टेंट कमांडेंट, इंस्पेक्टर एस. सुब्बाराव, इंस्पेक्टर टी.जे. विजयन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला नवरंगपुर उड़ीसा से श्री हेमंता कु. पाढ़ी एसडीओपी उमरकोट, तांकागिरी भोई आईआईसी कुंदई, जिला पुलिस गरियाबंद निरीक्षक संतोष भुआर्य थाना मैनपुर, उप निरीक्षक ताराचंद रजक थाना शोभा एवं नक्सल सेल गरियाबंद कंपनी कमांडर एम. एस. रावत कैंप खल्लारी, सीसी एच.पी. नामदेव कैंप बहीगांव सीतानदी, एपीसी हरेंद्र सिंग रावत कैंप नगरी, जिला पुलिस धमतरी से श्री नीतिश ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी व अनुभाग के समस्त थाना प्रभारी, डीआरजी प्रभारी, नक्सल सेल प्रभारी एवं चुनाव सेल प्रभारी उपस्थित थे