पितृ पक्ष में पूर्वजों के सम्मान में ग्रामीणों ने रोपे 501 पौधे 

520

धमतरी| ग्राम तरसीवा में नए तालाब पर वृहद पौधरोपण का आयोजन किया गया | यह आयोजन पितृपक्ष के चलते और खास व यादगार बन गया जब जन प्रतिनिधियों और वन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों ने अपने पितरों के सम्मान व पर्यावरण को बचाने एवं संवारने का संकल्प लेकर 501 फलदार, छायादार,औषधि युक्त फूल पौधे सहित अन्य खास पौधे लगाए |

आयोजन में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दमयंती केशव साहू ,जनपद सदस्य राजू चंद्राकर , ग्राम पंचायत तरसीवा की सरपंच दीपेश्वरी प्रेमप्रकाश साहू व ग्राम के प्रमुखों सहित पंचायत पदाधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों सहित ग्रामीण अध्यक्ष, सचिव सुभाष साहू , सरपंच व  गामीणों ने पंचायत की लगभग साढे 3 एकड़ की तालाब की जमीन पर पौधरोपण किया | सरपंच दीपेश्वरी प्रेम प्रकाश साहू ने ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया|