पानी की समस्या से निजात : 5 एच पी का नया मोटर पंप लगा

555

हाशमी ने पम्प सुधारने वाले मिस्त्रीयो से नारियल फोड़वाकर 5 एच पी का नया मोटर पम्प चालू करवाके से 250 परिवारों को पेयजल उप्लब्ध करवाया
धमतरी | सदर उत्तर वार्ड में महादेव कुआं के पास पानी की समस्या से लगभग दो-ढाई सौ परिवार को परेशानी हो रही थी पूर्व पार्षद रानू डागा एवं पुन्नू गोलछा के द्वारा महापौर विजय देवांगन और जल विभाग के सभापति हाशमी को जानकारी दी गई जिस पर अधिकारियो कर्मचारियों से चर्चा कर उक्त स्थान में तीन एच पी के मोटर पम्प के जगह पांच एच पी का नया मोटर पम्प लगाया गया जिसकी

शुरुआत जल विभाग के सभापति हाशमी ने नगर निगम के मोटर पम्प सुधारने वाले कर्मचारियो एवं वार्ड के बुजुर्ग और किरण गोलछा महिलाओं के हाथो नारियल फोड़वाकर सदर उत्तर वार्ड के महादेव कुआं के आसपास के मोटर पम्प को चालू करवाकर लगभग ढाई सौ परिवारों के लिए पेयजल सप्लाई शुरू करवाया गया। जिससे सदर उत्तर वार्ड के महादेव कुआं के बस्ती एरिया के लगभग ढाई सौ परिवारों की पानी समस्या का समाधान हुआ।जिसके लिए पूर्व पार्षद रानू डागा एवं पुन्नू गोलछा और वार्ड वासियो ने महापौर विजय देवांगन एवं जल विभाग के सभापति अवैश हाशमी और नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।इस मौके पर जल विभाग के सभापति हाशमी एवं विभाग के समयपाल दिनेश शर्मा और पुन्नू गोलछा एवं किरण गोलछा और शमीना अन्जुम,जगन बाई कौसरिया,नजमा बानो,किरण पटेल एवं गजेंद्र पटेल आदि वार्ड वासी मौजूद थे।