पांच कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अम्बेडकर वार्ड को किया सेनेटाईज

848

पार्षद राजेंद्र शर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की 

धमतरी| निगम क्षेत्र के अनेक वार्ड में कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है |अंबेडकर वार्ड में पांच संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होने के बाद नगर निगम की टीम ने श्रद्धा नगर का सेनेटाईज किया | नगर निगम के पूर्व सभापति एवं वार्ड पार्षद राजेंद्र शर्मा ने लोगों को मास्क तथा सेनेटराईज का वितरण किया | उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी हैं और इसके लिए जन जागरूकता एवं जन सहभागिता अति आवश्यक है|  इस अवसर पर कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा सहित वार्डवासी पस्थित  थे |