पशुपालक विभागीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लें: रंजना साहू

383

धमतरी| पशुपालकों एवं चरवाहों के लिये प्रोत्साहन राशि वितरण का कार्यक्रम पशुधन विकास विभाग धमतरी द्वारा रखा गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू थी। विधायक रंजना साहू ने विभागीय योजना के क्रियान्वयन का लाभ पशुपालकों द्वारा लिए जाने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता के तहत महामारी कोरोना से बचाव हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा| स्वच्छता अभियान के साथ ही अन्य सामाजिक जागरुकता को अपनाने पर जोर दिया| कार्यक्रम में 228 पशुपालकों को उन्नत पशुपालन के लिये एवं 13 चरवाहों को विभागीय गतिविधियों में सहयोग के लिये 4,55,000  रुपए की प्रोत्साहन राशि  दी  गई |कार्यक्रम में विभागीय गतिविधियों का 80% योगदान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के द्वारा किए जाने का उल्लेख करते हुए डॉ टीआर वर्मा पशु चिकित्सा सहायक शल्य द्वारा व्यक्तिगत रूप से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ को 11000रु की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई जिसे जिला अध्यक्ष एनआर टण्डन सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी ने ग्रहण किया।