पत्नी से वाद-विवाद के बाद घर से निकले पति ने लगाई फांसी  

1180
ramu rohra dhamtari

मगरलोड। ग्राम केवराडीह-पवई के जंगल में एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। टीआई विनोद कतलम ने बताया कि कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम बारना निवासी सोहनलाल पटेल पिता दूजराम उम्र 30 वर्ष ने केवराडीह व पवनई के जंगल में बिरहा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक 9 अक्टूबर की सुबह पांच बजे अपनी पत्नी से वाद-विवाद होकर घर से निकला था । परिजनों ने 14 अक्टूबर को युवक की कुरूद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई  थी | शनिवार को सरगी- सोनेवारा के चरवाहा ने केवराडीह के जंगल में पेड़ पर सड़ी गली लाश लटकी  देखी ।  जिसके बाद आसपास के गांवो में सनसनी फैल गई । परिजनों ने लाश की शर्ट, चप्पल देखकर पहचान की ।पुलिस  मर्ग कायम कर आगे  की जांच में जुट गई है।