पंचायत सचिवों की वरिष्ठता सूची जारी, दावा-आपत्ति 6 दिसम्बर तक  

341

धमतरी | जिले के ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों की जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची जारी की गई है, जिसे जिला पंचायत धमतरी एवं सभी जनपद पंचायत कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी ने कहा है कि ऐसे सचिव जो जारी वरिष्ठता सूची से सहमत नहीं हैं, वे आगामी 6 दिसम्बर तक संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के जरिए दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नियत तिथि के बाद मिले दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा