नेत्रदान सबसे बड़ा महादान

562

कुरूद | सिर्री के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में  राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया । नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी क्षितिज साहू ने बताया कि नेत्रदान सबसे बड़ा महादान है जिससे किसी दो व्यक्ति की जिंदगी रोशन हो सकती है | श्री साहू ने आमजनों से अपील की है कि नेत्रदान का संकल्प ले व देश के हजारों नेत्रहीन लोगो के जीवन मे नेत्र ज्योति का प्रकाश देकर अपने जीवन को सफल बनाए ।


इस अवसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री के ग्रामीण चिकित्सा सहायक ज्ञानेश्वरी साहू , फार्मासिस्ट नोगेन्द्र साहू , एन एम ए पी के दास, स्टाफ नर्स नीता साहू, अर्चना, हेमा, यामिनी , देवरत कंवर, बिनेश साहू सिर्री सेक्टर के एल एच वी मुग्धा परिहार , सुपरवाइज़र केआर साहू , सीएचओ मिथलेश ध्रुव, रानी कुर्रे, एनएम मोहनी शर्मा , मोनिका साहू , स्वास्थ्य संयोजक कृष्णदयाल साहू, अरुण साहू, देवराज विश्वकर्मा, योगेंद्र जोशी , पोखराज तारक आदि उपस्थित थे ।