निर्माणाधीन नाली की चौडाई कम करने पर पूर्व पार्षद ने जताई आपत्ति

517

धमतरी – विमल टाँकीज रोड मे वर्षों से बरसात के दिनो मे घुटने तक पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उत्पन्न होती है जिस से निजात पाने के लिए निगम के पूर्व परिषद ने नारियों को चौड़े किए जाने का प्रस्ताव पारित कर निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण की थी किंतु चुनाव के चलते आचार संहिता लग जाने के कारण नाली का निर्माण रुक गया था चुनाव के बाद ही वर्तमान में यह नाली निर्माणाधीन है जिसमें देवकी टॉकीज के सामने नाले में मिलने वाले मुहाने से लेकर विमल टॉकीज चौक तक के नाली के चौड़ाई को काफी कम कर दिए जाने से बरसात में फिर से पानी भरने की स्थिति उत्पन्न

होने की पूर्ण संभावना है जिसे देखते हुए वार्ड के पूर्व पार्षद सरिता पिन्टु यादव ने कलेक्टर सहित नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारीयो से मांग करते हुए कहा है कि निर्माण कार्य में निविदा के शर्तों के अनुरूप तारीख को पूर्णता गुणवत्ता के साथ किया जावे गौरतलब है कि पूर्व पार्षद श्रीमती यादव वार्ड के नागरिकों के द्वारा अवगत कराए जाने पर निर्माणाधीन स्थल पर जाकर स्वयं वस्तु स्थिति से अवगत हुई है इस दरमियान उपस्थित लोगों ने बताया कि देव श्री टॉकीज के सामने के पूर्व नाली के वालों को तोडा नहीं गया है और उसी के बाजु से निर्धारित मापदंड के चौड़ाई के विपरीत कम चौड़ाई में नाली का निर्माण किया जाना नितांत गुणवत्ता को ताक पर रखने जैसा है उन्होंने फील्ड इंजीनियर को भी मापदंड के जांच किए जाने संबंधी बात कही है ताकि आने वाले समय में होने वाली बरसात से राहगीरों सहित वहां निवास करने वाले आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.