निजी विद्यालय संघ 2 नवंबर से स्कूलों को प्रारंभ करने और RTE की राशि को लेकर 27 को करेगा  प्रदर्शन 

527

धमतरी | 2 नवंबर से प्रदेश में सभी स्कूलों को प्रारंभ करने की मांग को लेकर निजी विद्यालय संघ की प्रदेश इकाई 27 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी| इस दिन धमतरी जिला निजी विद्यालय संघ द्वारा ऋग्वेद एकेडमी स्कूल रुद्री रोड से बड़ी रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।  निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष सुबोध राठी ने बताया कि अनेक प्रदेशों में विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं जबकि छत्तीसगढ़ में विगत 7 माह से बंद है। विद्यालय बंद होने से छात्र-छात्राएं, शिक्षक, विद्यालय संचालक सभी परेशान है । छात्रों को  पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। शासन स्पष्ट कर चुका  है कि इस साल जनरल प्रमोशन नहीं होगा है परंतु विद्यालय भी प्रारंभ नहीं हो रहे हैं। 2 नवंबर से केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ हो रहा है। उनकी प्रदेश सरकार से मांग है कि 2 नवंबर से धमतरी जिले के सभी विद्यालयों को प्रारंभ किया जाए साथ ही 2 वर्षों की RTE की जो राशि स्कूलों  को  अभी तक प्रदान नहीं की गई है उस राशि को भी शासन अविलंब प्रदान करें। RTE की राशि नहीं मिलने से विद्यालय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है । इस कोरोना काल में जहां शासन सभी वर्गों की चिंता कर रहा है तो दूसरी ओर स्कूलों को उसके स्वयं के पैसे के लिए बार-बार घुमाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा  कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध करते हैं अतिशीघ्र स्कूलों की RTE की राशि का भुगतान करें | इन दोनों मांगों को लेकर 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें जिले के सैकड़ों विद्यालय संचालक एवम शिक्षक उपस्थित रहेंगे|