नवनिर्मित बैरक का पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण

507

धमतरी ।वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) के लगातार बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। इस विकट परिस्थिति में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जवानों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।

इसी तारतम्य में जिले के नक्सल प्रभावित थाना नगरी एवं मेचका में पदस्थ जवानों की आवश्यकताओं व उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बैरक का निर्माण किया गया।

वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौर में तेज धुप मे जवानों की लगातार ड्यूटी व भीषण गर्मी के बाद उनको तत्काल राहत एवं सुविधा पहुंचाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त नवनिर्मित बैरक का लोकार्पण किया गया। विदित हो कि थाना मेचका अंतर्गत नवनिर्मित बैरक 20 लाख रुपए एवं थाना नगरी अंतर्गत नवनिर्मित बैरक 15 लाख रुपए की लागत से पुलिस विभाग द्वारा निर्माण किया गया है। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सरहदी नाकेबंदी पॉइंट- मेचका, बिरगुड़ी, बेलर, बाँसपानी (सिहावा) में तैनात पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ब्रीफ किये एवं क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही पेट्रोलिंग स्टाफ को भी ब्रीफ कर जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने हिदायत दिया गया है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नितीश ठाकुर, थाना प्रभारी नगरी एन एस ठाकुर, थाना प्रभारी मेचका आर.एन. सेंगर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।