नर्सरी में मिला दस फीट का अजगर,  ग्रामीणों में हड़कंप

184

मगरलोड।  ग्राम डूमरपाली – नारधा की नर्सरी में 10 फीट का अजगर मिला है | इससे लोगों में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंचे  वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा |  मंगलवार को डूमरपाली- नारधा की पैरी नदी किनारे से लगी नर्सरी में लगभग 10 फीट अजगर निकलकर खेतों में जा पहुँचा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर आरएस परिहार मगरलोड, संजय वानडेकर डिप्टी रेंजर पठार एवं स्टाफ मौके पर पहुँचकर अजगर को सुरक्षित पकड़कर राजाडेरा जलाशय जंगल में छोड़ा । डिप्टी रेंजर आरएस परिहार ने बताया कि अजगर की लंबाई 3 मीटर 10 सेंटीमीटर था जिसका वजन 30 किलो था। सांप को सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया |