नगर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

557

मंदिरों  में  दिनभर भजन कीर्तन गूंजते रहे

धमतरी | नगर सहित अंचल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है | सुबह से कृष्ण मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे | पूजा अर्चना के साथ परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई|  कृष्ण जन्माष्टमी  को लेकर भक्तों में अपार उत्साह है। नगर के बांके बिहारी मंदिर, रूद्रेश्वर घाट  स्थित कृष्ण मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया । श्रद्धलुओं ने मास्क लगाकर भगवान के दर्शन किए । बांके बिहारी मंदिर को आकर्षक ढंग से  सजाया  गया  हैं |

दिनभर यहां भजन कीर्तन  गूंजते रहे। ग्रामीण अंचल में भी पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बड़ों के साथ  छोटे बच्चों बच्चों ने भी उपवास रखा है । कई जगह  बच्चों ने कृष्ण राधा का वेश धर कर इस पर्व को मनाया ।शाम को घर घर में विशेष व्यंजन बनाए गए ।  कृष्ण जन्माष्टमी  पर फलों  की  डिमांड रही| केला 50  से  80रुपये दर्जन में बिका | इसी तरह सेव फल 120 से 150 किलो में बिका |