नई जगह पर शराब दुकान का विरोध करने महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ ने खोला मोर्चा

591

धमतरी ।  ग्राम छाती में नए जगह पर शराब दुकान खोले जाने को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है अब ग्राम की महिला स्व सहायता समूहो और जनप्रतिनिधियों में शराब दुकान को पुराने जगह पर ही यथावत रखने या फिर उसे पूर्णता बंद करने की मांग को महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव एवं कीर्तन मीनपाल, बल्ला चंद्राकर के नेतृत्व में शिकायत लेकर पहुंचे महिला स्व सहायता समूह की

कमलाबाई ,मोतीन ध्रुव , जयंती बाई, आनंदी, धनेश्वरी, पद्मिनी, स्मिता साहू, मनसुखा, लक्ष्मी सुहागा ,स्वती बाई, कल्याणी, गीता बाई, सोहाद्र ध्रुव, भारती किरण, जागेश्वरी का कहना है कि ग्राम छाती में पिछले कई वर्षों से गांव से बाहर निर्जन स्थान पर शराब दुकान का संचालन हो रहा है। जिस पर ग्राम वासियों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति जो कि जनप्रतिनिधि भी है उसके द्वारा अपने निजी फायदे के लिए रिश्तेदार की

जमीन पर शराब दुकान खुलवाने भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिस जगह पर निर्माण कार्य हो रहा है उस जगह के पास हाई स्कूल ,मिडिल स्कूल मौजूद है साथ ही वह सघन आबादी से लगा हुआ है जहां शराब दुकान खुलने से विद्यार्थियों, महिलाओं एवं मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।इसलिए समस्त महिला स्व सहायता समूह एवं ग्रामीणों की मांग है कि शराब दुकान को गांव से बाहर पुराने दुकान में ही संचालित किया जाए या फिर शराब दुकान को पूर्णता बंद किया जाए।