दो ट्रक तेंदूपत्ता जलकर राख लगभग 1 करोड़ का नुकसान

502

नगरी. दुगली वन विभाग परिसर में तेंदूपत्ता से भरे हुए  दो ट्रक जलकर राख एक करोड़ का नुकसान प्राप्त जानकारी के अनुसार
वन परिसर में दो ट्रकों में तेंदूपत्ता लोड किया गया था जिस में आग लगने से करीब 60 से 70 लाख रुपए तेंदूपत्ता के साथ 30 लख का ट्रक के सांथ  करीब  एक करोड़ नुकसान की आशंका जताई जा रही है वही आग कैसे लगी यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है जो जांच का विषय है फायर ब्रिगेड आने से आग पर काबू पाया गया आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक तेंदूपत्ता और ट्रक  जलकर खाक हो गई थी.
इस संबंध में डीएफओ अमिताभ बाजपेई ने कहा कि तेंदूपत्ता से भरे दो ट्रक में आग लगी है आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं क्योंकि तेंदूपत्ता का भुगतान ठेकेदार द्वारा किया जा चुका था इस वजह से इसका नुकसान ठेकेदार को हुआ है उसके मुताबिक लगभग 60 लाख का नुकसान हुआ है आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है.