देश का नेतृत्व मोदी के हाथों में सुरक्षित, आमापारा में मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन 

496

धमतरी| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन आमापारा वार्ड में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | उनके दीर्घायु के लिये सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की | पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने कहा कि आज देश को विश्व पटल पर लाने वाले यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी है जिनके कार्यो से आज देश सैन्य, सुरक्षा, सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है |

पूर्व मंडल महामंत्री दिलीप पटेल ने कहा कि आज मोदी की आवास शौचालय योजनाओं से आज देश के गरीबों की स्थिति में बदलाव आया है |आज हर वर्ग के लोगो के लिये उन्होने योजना लाई है |आमापारा के पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि 17 सितंबर को मोदी जी के जन्मदिन को पूरे देश ने मनाया | हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो दिन रात देशसेवा के कार्यों में लगे हुए है | ऐसे व्यक्तित्व का जन्मदिन मनाना बड़े गर्व की बात है| देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती भी है| पूर्व मंडल महामंत्री दिलीप पटेल का जन्मदिन भी है |सभी ने जन्मदिन की बधाई दी | वार्डवासियों को मिठाई बांटी गई| इस अवसर पर लखन पटेल, परमेश्वर पटेल, नवरतन जैन, मुकेश ढीम,र संतोष पटेल, सूरज पटेल, मुकेश कोसरिया, दीपक पटेल, गग्गे यादव एवम वार्डवासी उपस्थित थे|