धमतरी | केंद्रीय जांच दल द्वारा स्वक्षता सर्वेक्षण 2020 में धमतरी नगर निगम को प्रथम स्थान दिए जाने पर धमतरी मण्डल देवांगन समाज ने निगम महापौर विजय देवांगन के साथ निगम कर्मचारियों का सम्मान किया | मंडल अध्यक्ष टोपेश्वर देवांगन ने कहा कि पूरे प्रदेश में धमतरी निगम को पहला स्थान प्राप्त होना नगर के जनता के लिए गर्व की बात है| मात्र 6 माह के कार्यकाल में निगम को पहला स्थान आना निगम के सभी पदाधिकारियों एवम कर्मचारियों की लगन एवम मेहनत को दर्शाता है । इस अवसर पर मोहित देवांगन, ईश्वर चंद देवांगन, जगदीश चंद्र देवांगन, भगत राज देवांगन, मनीष देवांगन, यशवंत देवांगन प्रकाश देवांगन, प्रदीप देवांगन, चन्द्र प्रकाश देवांगन, टीका राम देवांगन, रामभजन देवांगन ओमप्रकाश देवांग, रामावतार देवांगन, ध्रुव देवांगन, अमृत देवांगन, कृष्णा देवांगन आदि सदस्य उपस्थित थे ।