दुगली मेन रोड में हादसा, घायलों को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल

547

धमतरी | दो बाइक की आमने सामने की भिडंत मे चार लोग घायल हुये है। दुगली पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया | बताया गया कि गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे दुगली मेन रोड में यह हादसा हुआ। बाइक सवार रामकुमार निषाद पिता दयालु राम, गंगेश्वर मंडावी पिता रामाधीन निवासी दुगली और अर्जुन वट्टी पिता प्रीतम सिंह 38 वर्ष निवासी कोलियारी, अक्षय वट्टी पिता अर्जुन वट्टी उम्र 12 वर्ष निवासी कोलियारी घायल हुये हैं। रामकुमार को गंभीर चोट आई है।

सभी घायलों को दुगली अस्पताल में प्रारंभिक इलाज कर पुलिस की मदद से धमतरी अस्पताल रिफर किया गया है। दुगली थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है, उनका उपचार अस्पताल में जारी है।