दिव्यांग बच्चों ने शिक्षक बनकर प्रकट की भावनाएं 

647

धमतरी | 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर सर गौरीशंकर श्रीवास्तव सेवा समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।सार्थक की विशेष छात्रा सीमा साहू ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर तिलक कर माल्यार्पण किया। पोषण , सरिता ,वत्सला और विकास ने अपने शिक्षकों के सम्मान में भाषण द्वारा अपनी भावनाएं प्रकट की।

संजय और आकाश ने प्रतिभावान शिक्षक बनकर अपनी अध्यापन कला का खूब प्रदर्शन किया । शिक्षकों के किरदार में बच्चे बहुत आकर्षक प्रस्तुति दे रहे थे। बच्चों के अभिभावको ने इस तरह के ऑनलाइन आयोजन से बच्चों को घर पर ही अवसर देने के लिए संस्था का आभार माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्थक अध्यक्ष डॉ.सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़, प्रशिक्षकगण सुधा पुरी गोस्वामी , मैथिली गोड़े , मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान का योगदान रहा।