कार में सवार बच्चे व चालक सुरक्षित , पत्नी को आई चोट , रेडक्रॉस की टीम ने की तत्काल मदद
धमतरी | रविवार की सुबह ग्राम मुजगहन के पास श्रीमती मनीषा कुम्भकार उम्र लगभग 23 वर्ष पति तरुण आमदी निवासी को एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे घायल हो गई | बताया जाता है कि मनीषा दिवाली सामान बेचने निकली थी तभी यह हादसा हो गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार आमदी की मनीषा कुम्भकार दिवाली सामान बेचने आज सुबह दिवाली सामान बेचने निकली थी| तभी ग्राम मुजगहन के पास जगदलपुर से भिलाई जा रही कार क्रमांक cg07 BX 4787 के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया |
कार में अभय राज सिंग अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ थे | इस घटना में मनीषा को गम्भीर चोट आई है | जिस पर पोटियाडीह स्कूल जा रहे रेडक्रास सड़क सुरक्षा मित्र जिला सँगठक प्रदीप कुमार साहू की नजर पड़ी | उन्होंने प्राथमिक सहायता मलहम पट्टी कर शासकीय अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। जिला चिकित्सालय धमतरी में डॉक्टर मूर्ति से दूरभाष में चर्चा कर नेत्र सहायक गुरुशरण साहू के सहयोग से मनीषा कुंभकार को एडमिट कराकर इलाज प्रारंभ किया गया| इधर कार मनीषा को ठोकर मारने के बाद श्याम कोल्ड स्टोरेंज पोटियाडीह के पास कार अनियंत्रित हो गई जिससे उसके सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया| गनीमत रही कि कार में सवार बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है |
अभय राज सिंग की पत्नी को चोट आई है |गाड़ी चालक को कोई चोट नही आई है| उन्हें भी त्वरित फास्टेड देकर मलहम व पट्टी कर मदद पहुंचाई गई | ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से दुर्घटना ग्रस्त लोगों की जान बचाने में रेडक्रॉस की टीम ने फास्टेड देकर मदद की है | इस घटना की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा रावटे ठाकुर को दे दी गई है | ASP ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम को पहुचने के निर्देश दिए ।